तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ट्रक ने रामदेव के 9 श्रद्धालुओं को कुचला: 5 की मौत

तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ट्रक ने रामदेव के 9 श्रद्धालुओं को कुचला: 5 की मौत

राजस्थान (Rajasthan) के पाली (Pali) ज़िले में रविवार देर रात भयानक हादसा (Accident) हुआ जिसमें बेकाबू ट्रेलर ने सड़क किनारे जा रहे लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की जान चली गई साथ ही 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए जोधपुर (Jodhpur) में भर्ती कराया गया है। वहीं, हादसे के बाद ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस की ओर से तलाश जारी है।

पाली (Pali) ज़िले के रोहट (Rohat) थाना क्षेत्र में बांडाई पुलिया-दलपतगढ़ के बीच रामदेवरा पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगा हुआ था। देर रात करीब 1 बजे भीलवाड़ा (Bhilwada) के लोगों का समूह रामदेवरा जाते समय यहां ठहरा हुआ था। सभी सड़क के किनारे बने हुए टेंट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज गति से एक ट्रेलर आया और लोगों को रौंदते हुए निकल गया। इसमें भीलवाड़ा के 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व 6 को जोधपुर रेफर कर दिया गया, जिनमें से 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य घायलों को इलाज जारी है। 
आपको बता दे कि ये सभी लोंग पैदल रामदेवरा की तरफ जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ ग्रामीण मंगलेश चुंडावत भी मौके पर पहुंचीं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गयी। बीच हाइवे पर घायल चीखते-तड़पते नजर आए। 
 
महिमा शर्मा